मोटर व्हीकल एक्ट में बड़ी चालान राशि से जनता में रोषNH 27 में गड्ढे सरकार की पोल खोल रहे हैं
नई दिल्ली। भारत में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है और यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लग रहा है। कुछ जगह तो यह वाहन की कीमत से भी ज्यादा होने की खबरें आ रही हैं। जुर्माने की भारी कीमत से हलचल का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार का मजाक बना रहे हैं। कुछ लोगों की शिकायत है कि सरकार रोड, रोशनी, यातायात की सुविधाएं नहीं बढ़ाती लेकिन जुर्माना की राशि बढ़ाती जा रही है। अगर सरकार को लोगों की फिक्र है तो लोगों को हैलमेट खरीदने का ऑर्डर दे। लाइसेंस बनवाने के कैम्प लगाए। लेकिन सरकार अपनी नाकामियों को दरकिनार कर जनता को तंग करने पर तुली है। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।
इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें कानून का सम्मान करना चाहिए और कानून का डर भी बना रहना चाहिए।
एक सितंबर से लागू हुए इस नए नियम के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पर यातायात का नियम तोड़ने पर हजारों रुपये का जुर्माना देना पड़ा है। इसी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कोई एक्सिडेंट होता है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। लेकिन परिवहन मंत्री नितिन जी ने यह नहीं बताया कि अगर सड़क पर गड्ढों की बजह से मौत होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।